PubG विडियो गेम और आतंकी मसूद अज़हर का पुतला हुआ खाक़

PubG विडियो गेम और आतंकी मसूद अज़हर का पुतला हुआ खाक़

HOLI SPECIAL 2019 :
होली में जलाया गया मसूद अज़हर और PubG गेम का पुतला...

Holi special 2019
PubG और आतंकी मसूद अज़हर का पुतला दहन करते लोग 

|संतोष कुमार|लेखक|

पुलवामा आतंकी हमले के बाद लोगों में जो गुस्सा देखा गया था वो गुस्सा अब भी लोगों नें अपनें दिलों में रखा हुआ है, एक ओर जहाँ यह गुस्सा लोगों के दिल में जल रहा था और कल होलिका दहन के अवसर पर मुम्बई में लोगों नें आतंकी मसूद अज़हर का पुतला भी होलिका दहन में बुराई के प्रतिक के रूप में दाह कर दिया।

वहीं दूसरी ओर एक साईबर नशे की लत लगा रहे PubG नाम के विडियो गेम का भी पुतला दहन किया गया। ऐसा देश में पहली बार हुआ है जब एक विडियो गेम का पुतला इस तरह दहन किया गया हो। आपको बता दें की इससे पहले भी कई राज्यों की सरकारों में इस विडियो गेम को बैन किया जा चुका है।

इस विडियो गेम को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है जिससे इसे खेलनें वाले युवा, बुजुर्ग या बच्चे सभी इसे खेलनें के बाद इसके आदी हो जाते हैं। इस लिए PubG गेम का पुतला भी फुका गया।।।
To Top