5 better ideas for getting out of Exam Fear...
![]() |
अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो | और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है | Swami Vivekanand स्वामी विवेकानंद |
सभी ने कभी न कभी कोई न कोई एग्जाम तो दिया ही होगा, और एग्जाम के किसी न किसी पल में आपको डर भी जरूर लगा होगा ;
आज हम अपने पाठकों को इसी डर से लड़ने के लिए कुछ खास बातें बतानें वाले हैं आशा है की आप सभी के लिए ये बातें काफी काम आएगी।
5 better ideas for getting out of Exam Fear :-
1•} जो सिखाया जा रहा है उसे समझने का प्रयास करे:~
![]() |
Try to understand what is being taught |
अपनी कक्षाओं में शिक्षक के पढा़ते वक्त आपको जितना हो सके सीखने की कोशिश करनी चाहिए,
दोस्तो कक्षा में बताई गई हर बात याद रखना संभव नहीं है, लेकिन आप चीजों को समझ सकते हैं। यदि आप शिक्षक क्या समझाना चाहता है , यह समझने की पूरी कोशिश करते हैं तो आपको परीक्षा की तैयारी करते समय परेशानी नहीं होगी।
2•} स्मार्ट स्टडी करें और अपनी क्षमता निखारे:~
दोस्तों आज के दौर में लोग जैसे फैशन में स्मार्ट बनना चाहते हैं अगर उसका आधा समय भी वो पढा़ई में लगाते हैं तो यह समय उन्हें पढ़ने का नया तरीका दे सकता है,
आज के दौर में जहाँ कोम्पिटीशन इतना बढ़ गया है लोगों ने पढाई में समय देना उतना ही कम कर दिया है।
ऐसे में लोगों को स्मार्ट स्टडी करनें की सबसे अधिक जरूरत है ,जिससे वे कम समय में अधिक पढा़ई कर सकें।
3•} तकनीकी सहायता लें और डिजिटल पढा़ई की कोशिश करें :-
जी हाँ दोतों हम आज जिस दौर में खड़े हैं वहाँ हर शख्स के पास कम से कम एक स्मार्ट फोन तो जरूर होगा। इस छोटी सी चीज के इस्तेमाल से हम बडे़ बडे़ काम कर सकते हैं , ऐसे में सबसे जरूरी है उपलब्ध विकल्पों का सही इस्तेमाल कैसे करें।
अगर आप चाहें तो गूगल पर जा कर अपनी जरुरत के हिसाब से विषयों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यही कहलाती है, डिजिटल पढा़ई ।
4•} सही निर्णय लेने के लिए हमेशा तैयार रहें :~
दोस्तों कई बार हमारी पढा़ई न कर पानें की वजह हमारे दोस्त ही होते हैं, और तो और बात तब ज्यादा बिगड़ता है जब हमें पता होता है कि हमारे साथ हमारा दोस्त धोखा कर रहा हमारी पढा़ई के वक्त में हमें दुनिया भर की बातें बता कर हमारा ध्यान भटकाता है और खुद देर रात तक जाग कर पढा़ई करता है ।
दोस्तों यकीन मानिए ऐसे लोगों को स्वयं से दूर रखनें का फैसला ही निर्णय साबित होता है ।।।
5•} लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढे़ं :~
दोस्तों हमेशा अपनें लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर के रखें क्योंकि यह लक्ष्य ही आपको परिश्रम करनें की अद्भुत गति प्रदान करता है।
यदी आप के पास कोई लक्ष्य नहीं है तो आज ही अपने लक्ष्य का चयन कर लें क्योंकि बिना मंजिल के आप यह तय नहीं कर सकते हैं की आपको जाना कहाँ है, या फिर कौन सा रास्ता आपको अपनी मंजिल तक लेकर जायेगी।।।